Kamar Dard or Waist Pain is today's problem in everyone's life. Due to constant work on laptop or desktop and increase in the hours of sitting job, people are facing back pain . In the video, watch the kamar dard ka ilaj or home remedy of waist pain.
कई लोगों को ऑफिस का काम घर से करना पड़ रहा है। घर से काम करने में शरीर को बहुत परेशानी हो रही है और तो और लोगों की कमर अकड़ जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बढ़ती कमर दर्द की परेशानी को आप कैसे दूर भगा सकते हैं। अदरक और शहद आप चाहे तो कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए अदरक को गर्म पानी में भिगोकर रखें फिर इसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें। इसके अलावा अदरक के तेल से कमर की मालिश करें। इसी के साथ चाहे तो तुलसी के पत्ते को गर्म पानी में भिगोकर रखे फिर इसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें।
#KamarDardKaIlaj #KamarDardKiDawa #KamarDardKaIlajInHindi